मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र के गोपी गांव में क्वारी नदी पर पुल और सब-वे निर्माण की आधारशिला रखी गई है. क्वारी नदी पर बनने वाले इस पुल से लगभग 50 गांव के लोग लाभान्वित होंगे और अम्बाह और मुरैना से सीधे जुड़ जाएंगे .
4 करोड़ 70 लाख से बनेगा क्वारी नदी पर पुल और सब-वे, कई गांवों की खत्म होगी दूरियां - शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र के गोपी गांव में क्वारी नदी पर पुल और सब-वे निर्माण की आधारशिला रखी है. क्वारी नदी पर बनने वाले इस पुल से लगभग 50 गांव के लोग लाभान्वित होंगे और अम्बाह और मुरैना से सीधे जुड़ जाएंगे.
पुल निर्माण की आधारशिला रखी
पुल निर्माण की आधारशिला रखी
बड़ा गांव से लेकर सिहोनिया क्षेत्र तक के लगभग 100 से ज्यादा गांव का पुलि बनने से समस्या हल हो जाएगी. पुल के निर्माण के बाद अधिकतर गांव आपस मे सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे और इनकी दूरी कम हो जाएगी.
क्वारी नदी पर इस पुल के निर्माण की मांग लंबे समय की जा रही थी, अगर ये निर्माण कार्य निर्धारित समय 15 महीने में पूरा होता है तो यहां से जनता को आवागमन में व्यवसाय में, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी.
Last Updated : Mar 6, 2020, 11:14 PM IST