मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है. देर रात को जीआरएमसी से आई 575 सैम्पलों की रिपोर्ट में 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सबलगढ़ एसबीआई और सेंट्रल बैंक के एक-एक कर्मचारी और सिविल सर्जन कार्यालय का कर्मचारी शामिल है.
मुरैना में सामने आए कोरोना के 38 नए मरीज, 10 सब्जी विक्रेता भी शामिल - 38 नए कोरोना के मरीज मिले
मुरैना में कोरोना के 38 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 1807 हो गई है. जिसमें से 1621 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.
वहीं कैलारस क्षेत्र के 10 सब्जी विक्रता भी पॉजिटिव मिले हैं. 10 सब्जी विक्रेता एक साथ पॉजिटिव आने से कैलारस में हड़कंप मच गया है. वहीं गणेशपुरा में रहने वाले एक परिवार के 7 लोग, मुरैना गांव का एक जूता दुकानदार, महावीरपुरा का एक और नूराबाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी पॉजिटिव है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1807 हो गई है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1807 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1621 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 177 पर पहुंच गई है. वहीं 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 109284 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 79 हजार 803 हो चुकी है.