मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE : मुरैना में 38 और शहडोल में मिले 23 नए कोरोना मरीज - corona update shahdol

मुरैना जिले में एक बार फिर से 38 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसके बाद मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,362 हो गई है.

morena district hospital
मुरैना जिला अस्पताल

By

Published : Sep 17, 2020, 11:22 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मुरैना जिले में एक बार फिर 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें 22 मरीज जिला अस्पताल की एंटीजन मशीन से और 16 मरीज GRMC से आई रिपोर्ट में मिले है. जिसके बाद मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2362 हो गई है.

मुरैना जिले में अब तक 2178 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिसके बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 165 पर पहुंच गई है. वहीं 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1, 23,539 है.

दूसरी ओर शहडोल जिले में भी एक ही दिन में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब शहडोल में कोरोना मरीजों की संख्या 1157 हो गई है. वहीं राहत की बात ये है कि एक ही दिन में 49 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 746 हो गई है.

ये भी पढ़े-इंदौर में कोरोना का कहर, 381 नए पॉजिटिव मरीज मिले

शहडोल जिले में अब तक 17,587 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 17,272 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 397 हो गई है. वहीं अब तक शहडोल में कोरोना से मौत होने वालों की संख्या 14 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक पिछले एक माह में कोरोना मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब लोगों को ज्यादा सावधान और सजग रहने की जरूरत है. जिसके लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के नियम और उपाए बात रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details