मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना विस्फोट, 35 नए मामले आए सामने, संख्या हुई 260 - 35 new corona case in morena

मुरैना में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है.

corona
corona

By

Published : Jun 26, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 3:15 PM IST

मुरैना। जिले में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. लगातार पांच दिनों से मिल रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 गुना बढ़ गई है. बता दें, रोजाना काफी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. इस वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने हाल ही में मुरैना से सटे राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर को 10 दिन के लिए सील कर दिया है. वहीं आज जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज जिले के तहसीलों के अलावा अलग-अलग जगह से मिले हैं. वहीं शहर में ई-रिक्शा चालक भी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने शहर में चलने वाले सभी ई-रिक्शा को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

मुरैना में कोरोना विस्फोट
जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो आगे आने वाले समय में जिला प्रशासन के लिए कोरोना संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती रहेगा, क्योंकि अब कोरोना के मरीज जिले के अलग-अलग जगहों से पाए जा रहे हैं. इससे अंदाजा यहीं लग रहा है कि अब कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम्युनिटी में फैल रहा है. वहीं अगर जिला प्रशासन ने टेस्टिंग की संख्या नहीं बढ़ाई तो आगामी दिनों में कोरोना जिले में तबाही मचा देगा.

ये भी पढ़ें-मुरैना में तीन दिनों में मिले 52 नए कोरोना मरीज, मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर सील

बता दें, जितने भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से ज्यादातर मरीज मुरैना शहर के ही हैं. वहीं बाकी मरीज जौरा और कैलारस क्षेत्र के हैं. एक रिक्शा चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बारी-बारी से सभी ई-रिक्शा चालकों के सैंपल टेस्ट कराए जाएंगे. वहीं कलेक्टर प्रियंका दास ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों से बाहर न निकले.

जिले में पिछले चार दिनों का कोरोना आंकड़ा

  • 22 जून को 23 मरीज
  • 23 जून को 19 मरीज
  • 24 जून को 10 मरीज
  • 25 जून को 35 मरीज

बता दें, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है. जिसमें से 147 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है, जबकि एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details