31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन, DM ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी - collector priyanka das
मुरैना पुलिस जिले में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही हैं. इस मौके पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही यातायात के नियमों के बारे में लोगों को जगरूक करने के लिए जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया.
शुरु हुआ 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह
मुरैना। जिले में पुलिस ने 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया. इस जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम 17 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे. आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई.
यातायात सप्ताह में शहर के सभी स्कूलों में जाकर ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में स्कूली बच्चों को समझाया जाएगा. जिससे बच्चे घर जाकर अपने माता-पिता को बताएं कि, हमें ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पुलिस ने वीडियो के माध्यम से ये दिखाया गया कि व्यक्ति वाहन चलाते समय सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों का प्रयोग नहीं करते और कान में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं, जिससे काफी दुर्घटना होती हैं.
पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया. जिसको कलेक्टर प्रियंका दास, एसपी डॉ.असित यादव व नगर निगम महापौर अशोक अर्गल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ आसपास के क्षेत्रों में घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. कार्यक्रम के दौरान शहर के एएसपी, एसडीएम, सीएसपी, यातायात प्रभारी, आम नागरिक समेत स्कूली बच्चे मौजूद रहे.