मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर और थाना प्रभारी सहित 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 2541

देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुरैना जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, हाल ही में आई रिपोर्ट में 31 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

मुरैना कोरोना न्यूज़
मुरैना कोरोना न्यूज़

By

Published : Sep 26, 2020, 5:04 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 31 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर, कृषि विस्तार अधिकारी, सिटी कोतवाली थाना से जिला जेल भेजे गए दो आरोपी भी पॉजिटिव निकले हैं.

इसके अलावा उत्तमपुरा के चार लोग, तुस्सीपुरा का एक, बानमौर की एक फैक्ट्री का कर्मचारी, अम्बाह जेल का एक कैदी, 6 अम्बाह क्षेत्र के, सबलगढ़ के दो लोग सहित अन्य लोग पॉजिटिव आए हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2541 पर पहुंच गया है.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2541 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2313 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 208 पर पहुंच गई है. वहीं 20 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 124208 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 89 हजार 440 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details