मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेटः मुरैना में 31 तो शहडोल में मिले 85 नए कोविड मरीज

मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मुरैना जिले में कोरोना के 31 नए मरीज मिले तो शहडोल जिले में कोरोना के 85 नए मरीज मिले हैं.

31 new corona cases found in Morena
मुरैना में मिले कोरोना के 31 नए मामले

By

Published : Sep 21, 2020, 2:30 PM IST

मुरैना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले में एक बार फिर कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं. जो जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से के रहने वाले हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 459 हो गई है. जिसमें से 2 हजार 227 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 213 है. वहीं अब तक 19 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि मुरैना में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 23 हजार 858 है.

शहडोल में मिले कोरोना के 85 नए मरीज

शहडोल जिले में कोरोना के 85 नए मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को भी कोरोना के के 86 मरीज मिले थे. जिले में अब तक 18,744 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 18,654 लोगों की रिपोर्ट मिल गई है तो वहीं 90 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. शहडोल में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 483 हो गई हैं. जिनमें से अबतक 911 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. शहडोल जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 553 हो गई है. तो जिले में 19 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details