मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैाना: 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 975

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 975 पर पहुंच गया है, जिसमें से 476 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 464 हो गई है, वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

30 new corona infected patients found in Morena
GRMC से आई रिपोर्ट में 30 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 12, 2020, 8:51 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज GRMC से आई रिपोर्ट में 30 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं. इनको मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 975 हो गई है. खास बात ये है कि जिले में 5 विधानसभा में चुनाव होना है, लेकिन जिले के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों में से 90 फिसदी नगर निगम क्षेत्र के मरीज हैं, बॉर्डर सील और जिले में कर्फ्यू लगने के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में कोरोना पर समीक्षा बैठक ली थी.

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक ये रिपोर्ट दो दिनों की है, 613 में से 101 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इसमें से 75 प्रतिशत मरीज वो हैं जो संक्रमित मरीजों से कांटेक्ट में आए हैं. अधिकारी की मानें तो उन्होंने प्लानिंग की है कि टेस्टिंग के लिए अधिक टीम लगाई जा रही हैं. ग्वालियर से 6 टीम आई हैं जिसके बाद शहर में अब चार जगह सैंपल कराए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक मरीजों की सैंपलिंग हो सके.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए ये चिंता का विषय है कि कोरोना का ये दूसरा शतक है. इससे पहले 7 जुलाई को 115 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसको लेकर शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पर समीक्षा बैठक करने आ रहे हैं. क्योंकि जिले में 5 विधानसभाओं का चुनाव भी होना है.

आपको बता दें कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 945 पर पहुंच गया है, जिसमें से 476 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 464 पहुंच चुकी है, वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details