मुरैना। अन्य जिलों से कई मजदूर रवी सीजन की फसल सरसों, गेंहू और आलू के लिए मजदूरी करने मुरैना आये और जिले की सीमा में फंस गए. ऐसे मजदूरों को जिला प्रशासन ने बसों से वापस उनके घर भेजने में जुटा है.
लॉकडाउन में फंसे 3 सैकड़ा मजदूर, बसों से वापस घर भेज रहा प्रशासन - मुरैना न्यूज
प्रदेश के अन्य जिलों से दिहाड़ी मजदूरी की तलाश में मुरैना आए सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा वापस उनके गृह जिले भेजा जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे 3 सैकड़ा मजदूर
जिसमें तीन बस शिवपुरी, गुना के लिए, दो बस श्योपुर के विजयपुर और बड़ोदा के लिए रवाना की गई. इन बसों से रवाना किये जाने वाले 3 सैकड़ा से अधिक मजदूर थे.
यह सिलसिला लगातार जारी है, बहुत सारे मजदूर कोरोना काल में अन्य राज्यों से पैदल चल कर सीमावर्ती राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं. जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा उनके घर भेजने, रहने, खाने के साथ- साथ प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था कराई जा रही है.