मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह से 3 नाबालिग फरार, संतरी की आखों में मिर्च पाउडर डालकर भागे - जांच में जुटी पुलिस

मुरैना में बाल सुधार गृह से 3 बाल कैदी फरार हो गए. तीनों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. भिंड के रहने वाले तीनों अपचारी बालक मंगलवार की रात नैना गढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए हैं. फरार होते वक्त आरोपियों ने एसएएफ के जवान की आंखों में मिर्च डालकर उसकी राइफल छीनने का भी प्रयास किया.

बाल सम्प्रेक्षण गृह

By

Published : Jun 26, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 10:51 AM IST

मुरैना। कोतवाली थाना क्षेत्र की नैना गढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 3 अपचारी बालक फरार हुए हैं. तीनों नाबालिग हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में बाल सुधार गृह में थे. बाल संप्रेक्षण गृह से भागने के दौरान उन्होंने एसएएफ के जवान की आखों में मिर्च पाउडर डाला और फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने संतरी की राइफल छीनने का प्रयास भी किया.

बाल सुधार गृह से 3 नाबालिग फरार

भागे गए बाल कैदियों की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है और उनकी तलाश में जुट गई है. मुरैना के बाल संप्रेक्षण गृह का यह पहला मामला नहीं है. यहां दो महीने पहले भी कुछ आरोपी खिड़की तोड़कर भागे थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

भागे गए तीनों आरोपी भिंड से हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में पकड़े गए थे. तीनों शातिर और खतरनाक हैं, जो किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिस तरह से आरोपी भागने के दौरान संतरी अतर सिंह की आंखों में मिर्च डालकर भागे हैं और राइफल छीनने का जो प्रयास किया है, इससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आरोपी कितने खतरनाक हैं. घटना के बाद बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2019, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details