मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में जारी है कोरोना का कहर, एक बार फिर 28 मरीजो की हुई पुष्टि - morena corona news

मुरैना जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को एक बार फिर मुरैना में 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

28 patients of Corona revealed in Morena
क्षेत्र में पहुंची कोरोना नियंत्रण टीम

By

Published : Jul 6, 2020, 1:29 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात 28 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें जौरा के कोंचिग संचालक परिवार सहित एक व्यापारी भी पॉजिटिव पाया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 459 पर पहुंच गई है.




दरअसल मुरैना शहर में इस समय कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. डीआरडीई ग्वालियर से 15 और जीआरएमसी 13 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इन मरीजों में जौरा के कोचिंग संचालक के परिवार के 5 सदस्य और फास्ड फूड सेंटर संचालक, दो पोरसा के मरीज सहित कुछ शहर के व्यापारी भी शामिल हैं. जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि, किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.


बीते 11 दिनों में सामने आए कोरोना के मरीज

22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 02 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज
05 जुलाई को 28 मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 688 पर पहुंची. जिसमें से 229 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 459 है. इसके अलावा 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details