मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 28 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1486 पर पहुंच गई है. वहीं इन मरीजों में अम्बाह के पूर्व विधायक कमलेश सुमन भी शामिल हैं, दो मरीजों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.
आज से दो दिन रहेगा टोटल लॉक डाउन मुरैना शहर में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, हर रोज काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. देर रात को GRMC से सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 28 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में अम्बाह के पूर्व विधायक कमलेश सुमन जिन्हे 15 दिन पहले बुखार की शिकायत हुई थी. जिसके बाद विधायक ने ग्वालियर में अपनी जांच कराई जहां वह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूर्व विधायक को ग्वालियर में ही आइसोलेट किया गया है. इनके अलावा विवेकानंद कालोनी निवासी मेडिकल की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी उसकी पत्नी,पुत्री और भाई पॉजिटिव है. वहीं माधोपुरा के रहने वाले दो भाई, दो लोग पुरानी हाऊसिंग कॉलोनी के, दो मरीज सिकरवारी बाजार के भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं जिला अस्पताल में भर्ती दो वृद्द मरीजों की हालत खराब होने पर उनको ग्वालियर रेफर किया गया है. लगभग 24 दिन से नगरनिगम क्षेत्र में कर्फ्यू है सिर्फ बैंक,सरकारी दफ्तर,मेडिकल संस्थान और किराने की दुकान ही खुली हैं. वहीं आज कलेक्टर प्रियंका दास ने जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं, इसके बावजूद पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1486 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1204 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 282 पर पहुंच गई है. वहीं 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 103995 है और मुरैना में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 74 हजार 514 हो चुकी है.