मुरैना। मुरैना जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, आज GRMC से आई रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में अम्बाह SBI बैंक का कर्मचारी और नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक पॉजिटिव निकले हैं, इसके अलावा आमपुरा के 6 लोग, पोरसा के दो लोग, अम्बाह जेल में बंद एक आरोपी भी पॉजिटिव निकला है.
मुरैना नागरिक आपूर्ति प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव, कुल 27 लोग पाए गए संक्रमित, 5वीं बटालियन के आरक्षक की मौत - अम्बाह SBI बैंक
मुरैना में बढ़ता कोरोना संक्रमण जिला प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है. जिले में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें एक एसबीआई बैंक कर्मचारी सहित नगर आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक भी शामिल हैं.
पहाड़गढ़ की एक महिला आदिवासी, कैलारस के दो लोग, गोपालपुर, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एक युवक पॉजिटिव निकला है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,311 पर पहुंच गया है. वहीं मुरैना 5वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक रामकुमार शर्मा की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गई. ये डियूटी के दौरन कोरोना संक्रमित हो गए थे, तबीयत खराब होने पर इनको भोपाल चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया था.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2311 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2148 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 145 पर पहुंच गई है, वहीं 18 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 12,3410 है.