मुरैना।ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन पर लगाम लगाने के लिये संभागायुक्त अशीष सक्सेना और चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा, ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अवैध परिवहन पर निगरानी के लिये सभी जिलों में 247 चैक पाॅइंट बनाये जायेंगे. इन चैक पाॅइंटों पर राजस्व, पुलिस, वन और खनिज विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तैनात किये जायेंगे. चैकिंग की यह व्यवस्था 15 जनवरी से लागू होगी.
रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये बनेंगे 247 चैक पाॅइंट - stop the transport of sand
रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन पर लगाम लगाने के लिये संभागायुक्त अशीष सक्सेना और चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा, ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अवैध परिवहन पर निगरानी के लिये सभी जिलों में 247 चैक पाॅइंट बनाये जायेंगे.
हाल ही में मोतीमहल के मान सभागार में संभागायुक्त और दोनों संभागों के आईजी ने मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, ग्वालियर, गुना जिलों के अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक में रेत ठेकेदार और खनिज अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान डीआईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अन्य जिलों के कलेक्टर और एसपी भी उपस्थित थे.
बैठक में संभागायुक्त सक्सेना ने कहा है कि वैध ठेकेदारों को रेत के परिवहन और विक्रय में किसी तरह की परेशानी नहीं आयेगी. चैकिंग के लिये निर्धारित पाॅइंट पर टीम तैनात रहेगी. यह टीमें राॅयल्टी और क्षमता की भी जांच करेगी. यह भी तय किया जायेगा कि किसी वैध वाहन को अनावश्यक न रोका जाये.