मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में मिले 22 नए कोरोना मरीज, अब तक 1500 संक्रमित

देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 22 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 हो गई है. 22 मरीजों में से कैलारस अस्पताल को स्टाफ नर्स, SAF का बाबू और बैंक कर्मचारी के माता पिता पॉजिटिव भी शामिल हैं.

GRMC report reveals 22 new corona cases
मुरैना में 1500 कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 26, 2020, 10:51 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 22 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 हो गई है. 22 मरीजों में से कैलारस अस्पताल को स्टाफ नर्स, SAF का बाबू और बैंक कर्मचारी के माता पिता पॉजिटिव भी शामिल हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

मुरैना में 1500 कोरोना संक्रमित

गणेशपुरा के दो मरीज, एक स्कूल संचालक, न्यू हाउसिंग कॉलोनी के मरीज सहित 22 पॉजिटिव मिले है, वहीं जिले में लगभग 25 दिनों से कर्फ्यू लगा है और अब कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा, बावाजूद इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1500 हो गई है, जिसमें से 1271 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 229 पर पहुंच गई है. वहीं 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है, मुरैना में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 104310 है और जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग 1 लाख 74 हजार 829 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details