मुरैना।अम्बाह थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी तोर गांव में जुआ खेलते पाए गए. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 लाख 89 हजार 30 रूपए बरामद किए गए हैं. बता दें कि जिले में इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने पकड़े 22 जुआरी, 2 लाख 89 हजार से अधिक रुपए बरामद
अम्बाह थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां जुए का खेल चल रहा है.
अम्बाह थाना क्षेत्र के तोर गांव में पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. एसपी सुनील कुमार पांडे ने अम्बाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एक टीम कार्रवाई के लिए भेजी. टीम जांच के लिए तोर गांव के बिजासेन माता मंदिर के पास मवेशी बांधने की एक बड़ी झोपड़ी में पहुंची तो जुए का खेल चलता मिला. जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां दर्जनों की संख्या में लोग जुआ खेलते पकड़े गए. जुआरियों की संख्या इतनी थी कि उन्हें पकड़ने गई पुलिस टीम कम पड़ गई. इसलिए कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने 22 जुआरियों को दबोच लिया, जिनसे 2 लाख 89 हजार 30 रुपए की नकदी ओर ताश की गड्डी जब्त की गई है.