मुरैना।जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना संक्रमित के नए मरीज 203 आए हैं. कोरोना सैम्पल की कुल 572 रिपोर्ट आई, जिनमें से 203 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 13 मरीज ऐसे हैं जो पहले से ही संक्रमित हैं और उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 1065 पर पहुंच गया है.
- मुरैना में पहली बार 203 मरीज आए सामने
बुधवार को GRMC की रिपोर्ट में अब तक कि सर्वाधिक 152 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबलगढ़ के दो मजिस्ट्रेट पति-पत्नी, जिला अस्पताल का एक डॉक्टर और एक नर्स, कमिश्नर कॉलोनी में रहने वाला एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चे भी पॉजिटिव निकले हैं.
इसके अलावा जिला जेल में दो कैदी, 5 वीं बटालियन के 4 जवान, पुलिस लाइन के कुछ जवान समेत दूसरी जगहों के लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, एक मरीज की जिला अस्पताल में और एक जौरा में मौत हुई है. इन दो मौतों को मिलाकर जिले में कोरोना से मौतों का आकंड़ा अब 41 पर पहुंच गया है.