मुरैना। पोरसा इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है. यहां स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. जिनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल हुए दो छात्रों को मुरैना रेफर किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार बस म्यासी गांव के पास पहुंची और एक पुलिया के पास पलट गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिया से नीचे जा गिरी स्कूली बस, 20 से अधिक बच्चे घायल - 20 children injured
मुरैना के पोरसा इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दरअसल यहां एक स्कूली बस पुलिया से नीचे जा गिरी. हादसे में 20 से अधिक स्कूली छात्र घायल हुए हैं.
बस हादसे में चालक की लापरवाही होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक मोबाइल पर बिजी था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायलों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन आए दिन बस चालक बदलता रहता है.
सड़क हादसे की शिकार हुई बस एनएएस इंटरनेशनल स्कूल की है. स्कूल प्रबंधन ने बस को लाने और घर छोड़ने की जिम्मेदारी निजी बस संचालक को दे रखी है. स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घायल छात्रों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा भी किया.