मुरैना। वन्दे भारत मिशन के तहत मुरैना जिले के दो नागरिक फिलीपींस से वापस आए हैं. वहीं अन्य राज्यों से भी पलायन कर करीब 10 हजार से अधिक मजदूर अभी तक जिले में घर वापसी कर चुके हैं. जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
वंदे भारत मिशन के तहत फिलीपींस से लौटे 2 नागरिक, किए गए क्वॉरेंटाइन - Migrant laborers reached Morena
वन्दे भारत मिशन के तहत मुरैना जिले के दो नागरिक फिलीपींस से वापस आए हैं. वहीं अन्य राज्यो से भी पलायन कर करीब 10 हजार से अधिक मजदूर अभी तक जिले में घर वापसी कर चुके है.
दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत फिलीपींस से लौटे दो नागरिकों को जिला प्रशासन ने बामोर स्थित शुभहिम होटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की गई है. डॉक्टरों की निगरानी में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से आने वाले करीब 10 हजार से अधिक मजदूरों को भी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों को सीमावर्ती राज्यों के प्रशासन द्वारा प्रदेश की सीमा पर छोड़ दिया जाता है. ऐसे मजदूरों को भी जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिले तक भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर भेजा जा रहा है. इन सभी मजदूरों का भी प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. उसके बाद ही इन्हें उनके गृह जिले के लिए रवाना किया जा रहा है.