मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में 19 बाउंसर रेलवे स्टेशन से अरेस्ट, हवालात में बोले दंगल देखने आए - एमपी चुनाव में गड़बड़ी की आशंका

मुरैना में पुलिस ने 19 बाउंसरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की. चुनाव में गड़बड़ी का आशंका जताई गई है.

Morena News
मुरैना पुलिस ने बाउंसरों को गिरफ्तार किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 9:01 PM IST

मुरैना।विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने आये 19 बाउंसरों को आज पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोच लिये. पुलिस सभी पहलवानों को पकड़कर स्टेशन रोड थाने ले आई. पकड़े गए पहलवान आगरा, दिल्ली और हरियाणा के बताए गए है. पूछताछ के दौरान पहलवानों ने बताया कि, वे दंगल देखने आए थे. पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उनको वापस ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया है.

19 बाउंसरों को किया अरेस्ट: जानकारी के अनुसार पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचना मिली कि मुरैना विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए दिल्ली, आगरा और हरियाणा से करीब दो दर्जन बाउंसर ट्रेन में सवार होकर मुरैना पहुंचने वाले है. इसी सूचना पर कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना पुलिस को निर्देशित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने 19 बाउंसरों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस सभी लोगों को पकड़कर थाने ले गई. चूंकि मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का था, इसलिए कोतवाली टीआई ने पकड़े गए बाउंसरों को कार्रवाई के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी के हवाले कर दिया.

बाउंसर रेलवे स्टेशन से अरेस्ट

बूथ कैप्चरिंग की आशंका: पुलिस पूछताछ के दौरान बाउंसरों ने बताया कि उनको मुरैना के दंगल लगने की खबर मिली थी, इसलिए वे कुश्ती लड़ने के लिए यहां आए हुए थे. उधर कुछ लोगों ने बताया कि, वे गलती से मुरैना रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे. अब यह पुलिस की मनगढंत कहानी है या फिर हकीकत, यह पुलिस ही जाने. सूत्रों का कहना है कि, अभी तक करीब एक हजार बाउंसरों रात के अंधेरे में मुरैना आ चुके है. ये बाउंसर मुरैना, दिमनी और सुमावली विधानसभा में छिपे हुए हैं. इन बाउंसरों को संवेदनशील क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग और अन्य गड़बड़ियां फैलाने के उद्देश्य से बुलाया गया है.

मुरैना पुलिस ने बाउंसरों को गिरफ्तार किया

यहां पढ़ें...

मुरैना में बाउंसर गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच:सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि, आज दोपहर कंट्रोल रूम से सूचना मिली की मुरैना रेलवे स्टेशन पर कुछ बाहरी व्यक्ति घूम रहे हैं. कहीं ये लोग विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. सूचना पाकर पुलिस स्टेशन पहुंची और 19 बाउंसर पकड़े गए है. उन्होंने बताया की वे आगरा से आये हैं. उनको किसी ने फोन करके बताया था की मुरैना में दंगल है. पुलिस सभी को थाने ले आये और इनके खिलाफ 151 बाउंडओवर की कार्रवाई कर ट्रेन से वापस भेज दिया गया है. जिस फोन से इनकी बात हुई उसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details