मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः नर्स सहित 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, 2 की हुई मौत

मुरैना में 18 मरीज एक साथ पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. वहीं दो मरीजों की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

district hospital, morena
जिला अस्पताल, मुरैना

By

Published : Jun 27, 2020, 6:41 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 5 दिनों से लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. डीआरडीई से आई 89 लोगों की रिपोर्ट में से एक बार फिर से जिले में एक साथ 18 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप का मच गया है. इन मरीजों में जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स सहित 18 मरीज शामिल हैं.

संक्रमण रोकने के लिए सेनेटाइज करते कर्मी

ग्वालियर में इलाज करा रहे दो कोरोना पॉजिटव मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग महिला की मौत के पीछे कोरोना संक्रमण को वजह नहीं मान रहा है. पहले भी एक पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता नजर आ रहा है.

मरीजों के इलाज में लगे कोरोना योद्धा

DRDE से प्राप्त रिपोर्ट में 18 लोग पॉजिटिव पाए गए है, जिसमें जिला अस्पताल की एक नर्स स्टाफ के साथ-साथ वो मरीज हैं, जिनके परिचित या परिवार के लोग पहले से ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. खास बात ये है कि, जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा 3 पहुंच गया है. मुरैना की एक महिला का सैंपल ग्वालियर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

दूसरा मृतक गंभीर हालत में तीन दिन पहले ग्वालियर रेफर किया गया था. जहां कल रात उसकी मौत हो गई. जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि, कोरोना पॉजिटिव जिस महिला की मौत हुई है, उसको अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी थी, जिसमें शरीर मे हीमोग्लोबिन नहीं बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details