मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना : 18 लाख का 70 KG गांजा जब्त, रायपुर से मथुरा ले जाने की फिराक में थे 3 तस्कर - एसपी ललित शाक्यवार

मुरैना पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई है. इसकी कीमत 18 लाख बताई जा रही है. यह तस्कर गांजे को रायपुर से मथुरा ले जा रहे थे.

70 kg hemp worth 18 lakh seized
18 लाख का 70 KG गांजा जब्त

By

Published : Jun 13, 2021, 8:58 AM IST

मुरैना। उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित इलाकों से गांजा लाकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में बेचने का कारोबार तस्कर जोरों पर कर रहे है. मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे-3 पर 8 किलोमीटर पीछा कर गांजे से भरी कार को पकड़ने में सफलता हासिल की है. कार से 70 किलो गांजा बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 10 लाख रुपये से ज्यादा आंका गया है. पुलिस ने गांजे के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्कर भी दबोच लिए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी इस गांजे को कार की डिग्गी में रखकर यूपी के मथुरा ले जा रहे थे. ये तस्कर गांजे को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेचते हैं. आरोपियों से कुल 18 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

नेशनल हाईवे से 18 लाख का गांजा जब्त

दरअसल, एसपी ललित शाक्यवार के निर्देश के बाद जिले भर की पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नूराबाद थाना प्रभारी शैलेन्द्र गोविल को मुखबिर से सूचना मिली कि लाल रंग की मारुति रिट्ज कार में भारी मात्रा में गांजा नेशनल हाइवे-3 से होकर मुरैना की तरफ जा रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने नूराबाद के पास नेशनल हाईवे पर ही चेकिंग पाइंट लगा दिया. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से कार क्रमांक CG-04 एचडी 5153 आती हुई दिखाई दी. हाईवे पर पुलिस को खड़ा देखकर गांजा तस्कर ने गाड़ी को मोड़ दिया और हाईवे से उतरकर तिघरा रोड की ओर भागने लगे.

8 KM पीछा कर तस्करों को दबोचा

पुलिस की 2 गाड़ियों ने 8 KM तक पीछा करने के बाद इस कार को पकड़ लिया. जब कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में स्टेपनी के नीचे 7 पैकेट मिले. जिनमें 70 किलो गांजा भरा हुआ था पुलिस ने गांजे के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा है जो मथुरा के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों का नाम नंदकिशोर जाट, लखनवीर जाट और नवनीत जाट बताया जा रहा है. बानमौर SDOP दीपाली चंदौरिया ने बताया कि ये तस्कर छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा लाकर मथुरा ले जा रहे थे और 4-5 गुना दाम में बेचते थे. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गांजे का स्रोत और खपाने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. नूराबाद थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए 70 किलो गांजे की कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. वहीं पकड़ी गई कार की कीमत 6 लाख रुपये और गांजा तस्करों से एक लाख रुपए कीमत के तीन मोबाईल भी जब्त किए गए है. इसके साथ ही तस्करों से गांजा क्रय विक्रय के नगद 50 हजार 750 रुपये भी बरामद किए है.

एक क्विंटल 400 ग्राम गांजा बरामद, आम में छुपाकर ला रहे थे आरोपी

ऐसे रेकी करवाते है गांजा तस्कर

1 जून को बानमौर थाना पुलिस द्वारा एक ट्रक से 13 क्विंटल गांजा पकड़ा था. जिसमें 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए, पुलिस पुछताछ में तस्करों ने बताया था कि जब छत्तीसगढ़ या उड़ीसा से गांजे से भरी गाड़ी अन्य राज्यों से होकर निकलती है तो आगे पीछे अन्य गाड़ियों में बैठकर रेकी की जाती है. जानने की कोशिश होती है कि कहीं आगे पुलिस चेकिंग या कोई नाका तो नहीं है. रेकी करने वालों को भी तस्कर रुपये देते हैं. इस तस्करी में कई लोग शामिल हैं, जो मादक पदार्थ बेचने वालों से आर्डर के रूप में रुपये एकत्रित कर एक बड़ी रकम गांजे की तस्करी में लगाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details