मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना SDM और चंबल कमिश्नर कार्यालय के 9 कर्मचारी सहित 17 लोग कोरोना पॉजिटिव - 17 पॉजिटिव मरीज मिले

मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज GRMC से आई 676 सैंपलों की रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2056 पर पहुंच गया है. इस समय जिले में पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत पर पहुंच चुका है.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 29, 2020, 12:26 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज GRMC से आई 676 सैंपलों की रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से मुरैना SDM आरएस बाकना और चंबल कमिश्नर कार्यालय के 9 कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं.

SDM पॉजिटिव आने से कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है. क्योंकि SDM लगातार अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क में थे. इसके अलावा महिला बाल विकास कार्यालय का एक कर्मचारी, गणेशपुरा के दो, गोपालपुरा के तीन, सुभाषनगर का एक और दिमनी के दो लोग सहित अन्य पॉजिटिव आये हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2056 पर पहुंच गया है. इस समय जिले में पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी रेट 93 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2056 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1905 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 129 पर पहुंच गई है. वहीं 13 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 34 हजार 801 है और मुरैना जिले में अब तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 85 हजार 320 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details