मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मुरैना जिले में एक बार फिर 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें 13 मरीज जिला अस्पताल की एंटीजन मशीन से और 4 मरीज GRMC से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2379 हो गई है.
मुरैना जिले में अब तक 2191 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 169 पर पहुंच गई है. वहीं 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 12,3610 है.
श्योपुर कोरोना अपडेट
दूसरी ओर श्योपुर जिले में भी एक ही दिन में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है, जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के पिता सहित दो अन्य मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. बता दें कि, गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़े-कोरोना संक्रमित हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, ट्वीट कर दी जानकारी
श्योपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 717 हो चुकी है, जिसमें उपचार के दौरान 522 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जिले भर में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसेक बाद श्योपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 187 हो गई है.