मुरैना। जिले में महीनों से जारी कोरोना महामारी से अब थोड़ी राहत महसूस होने लगी है क्योंकि लगातार मरीजों की संख्या कम हो रही है. देर रात आई रिपोर्ट में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 13 मरीज GRMC में, तीन मरीज जिला अस्पताल की टू-नेट मशीन से की गई जांच में पॉजिटिव मिले हैं.
मुरैना में मिले 16 नए कोरोना मरीज, अब तक 1573 संक्रमित - Morena Corona News
मुरैना जिले में जहां पहले 30-40 कोरोना मरीज रोजाना पाए जा रहे थे, वहीं इनकी संख्या में कमी दर्ज की गई है, ये आकड़े अब 15-20 पर पहुंच गए हैं, देर रात आई जांच रिपोर्ट में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इन मरीजों में से पुरानी हाउसिंग कॉलोनी निवासी मेडिकल संचालक, सबलगढ़ क्षेत्र की 3 वर्षीय बालिका सहित 5 लोग, अम्बाह के तीन, गायत्री कॉलोनी, जेल रोड सहित 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब मरीजों का आंकड़ा 1573 हो गया है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1573 हो गई है, जिसमें से 1460 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है, जबकि 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 106728 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 77 हजार 247 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो चुकी है.