मुरैना। मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज जीआरएमसी से आई रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल का कर्मचारी, कांग्रेस नेता की पुत्री, दत्तपुरा का एक युवक, महावीरपुरा का एक युवक, गोपालपुरा से एक, गणेशपुरा से पति पत्नी, सिंधी कालोनी की एक वृद्धा महिला सहित कुल 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
मुरैना में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, संक्रमितों में जिला अस्पताल का कर्मचारी शामिल - मुरैना में कोरोना पॉजिटिव
मुरैना जिले में कोरोना कहर के बीच 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 127 हो गई है, जबकि अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2,132 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
Morena
इसके अलावा बीआरसी के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,132 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1,992 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 127 पर हो गई है, वहीं 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 136621 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 87 हजार 140 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.