मुरैना। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1945 से बढ़कर 2052 हो गई है. रविवार को प्रदेश में 107 नए मरीज मिले हैं. इस बीच मुरैना से राहत भरी खबर आई है, यहां 14 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. मुरैना में 1 इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रख रहा है.
कोरोना वायरस से जंग जीता मुरैना, सभी 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे - मुरैना में कोरोना
मुरैना में कोरोना के 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. मुरैना में एक इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रख रहा है.
कोरोना मुक्त हुआ मुरैना
हेल्पलाइन
- जिला कोरोना नियंत्रण केंद्र मुरैना - 07532-223012
- मध्यप्रदेश में होम और फैसिलिटीज क्वॉरेंटाइन किए लोगों और आम लोगों को भी कोरोना स्ट्रेस पर मानसिक परामर्श दिया जा रहा है. 1800 2330175 टोल फ्री नम्बर पर लोग किसी भी समय सलाह और परामर्श ले सकते हैं.
प्रोएक्टिव कॉलिंग
- कोरोना के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए लोगों को रोजाना मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रोएक्टिव कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं. विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों से आये लोगों के लिए शेल्टर होम्स स्थापित किये हैं, जिनमें जाकर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मनोवैज्ञानिक परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.