मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: एक दिन में सामने 14 कोरोना के मरीज, मामलों की संख्या हुई 58

मुरैना जिले में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है.

14 new corona patients found in Morena
एक दिन में मिले 14 कोरोना के मरीज

By

Published : May 21, 2020, 5:33 PM IST

मुरैना । जिले में 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 34 पर पहुंच गई है. खास बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 20 पॉजिटिव नए मरीज जिले में निकल कर सामने आए हैं, जिले में अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पर पहुंची है, जिसमें से 24 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 14 मिले नए पॉजिटिव मरीजों के परिजनों और उनके कांटेक्ट में आने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है.

एक दिन में मिले 14 कोरोना के मरीज

जिले में 24 घंटे के भीतर 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. जो 14 मरीज नए सामने आए हैं उनमें से 12 मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं और 11 मरीज गोपालपुरा की अमर कॉन्वेंट स्कूल वाली गली में रहने वाले एक ही परिवार से हैं. इनकी एक महिला 16 मई को आगरा में कैंसर के उपचार के दौरान जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिजनों के नमूने लेकर सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया था.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि संक्रमित मरीज के परिजन घर से बाहर घूम रहे थे और दुकान भी खोल रखी थी, लोगों ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताई है. वहीं एक मरीज शहर के तेलीपाड़ा का है जो हाल ही में कलकत्ता से आया हुआ है. दो मरीज पोरसा क्षेत्र के पिपरी पूठ गांव के हैं. जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जबकि नई गाईडलाइन के अनुसार सिनेमाघर, मॉल और होटल छोड़कर बाजार के सभी प्रतिष्ठान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. बाजार में अगर भीड़ बढ़ी तो सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का उल्लंघन होगा जिससे स्थिति और भी भयानक हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details