मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 09 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला चिकित्सालय के CMHO कार्यालय के बाबू पॉजिटिव निकले हैं. इनके साथ ही यूनियन बैंक की महिला कर्मचारी भी पॉजिटिव आई है. वहीं पीपरीपुरा गांव का एक युवक, बड़ोखर की एक महिला, गोपालपुरा की एक वृद्ध महिला और एक बच्ची, गोपीनाथ के पास रहने वाली तीन महिलाएं भी पॉजिटिव आई है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2619 पर पहुंच गया है.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2619 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2507 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. मुरैना में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. वहीं 22 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 125005 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 90 हजार 237 हो चुकी है.
उमरिया में कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना से उमरिया में एक 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मौत का आकंड़ा 7 से बढ़कर 8 हो गया है. ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से जिला अस्पताल से रैफर कर शहडोल के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को भर्ती किया गया था. वृद्धा की हालत नाजुक होने की वजह से वेंटिलेटर पर रख चिकित्सक इलाज कर रहे थे. इसी बीच सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. वहीं वृद्धा का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक शहडोल में ही किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 225 रिपोर्ट में से 20 संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 16 पुरूष, 3 महिलाएं एवं एक बालिका शामिल हैं. उक्त में से जमुना में 4, राजेंद्रग्राम में 3, कोतमा, बिजुरी, गोविन्दा एवं छोहरी में 2-2, कोदैली, जैतहरी, बिजौड़ी, राजनगर एवं अनूपपुर में 1-1 संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से ज़िले में 1183 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 183 है. शनिवार को 34 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार अब तक 991 कोरोना पॉज़िटिव मरीजज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. अब तक 16629 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.