मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोदाम का ताला तोड़कर 131 बोरे गेहूं चुरा ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस - ताला तोड़कर 131 बोरे गेहूं चुरा ले गए चोर

मुरैना जिले के एक प्राइवेट वेयर हाउस से चोर देर रात 131 बोरे गेहूं चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

131 wheat sacks stolen from warehouse in morena
गोदाम का ताला तोड़कर 131 बोरे गेहूं चुरा ले गए चोर

By

Published : Dec 22, 2020, 5:56 PM IST

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुंशी का बाग इलाके में एक प्राइवेट वेयर हाउस से 131 बोरे गेहूं के चोरी होने का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने देर रात शटर का ताला तोड़कर करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का गेहूं चुरा ले गए. जब सुबह वेयरहाउस के मैनेजर को चोरी होने के बात पता चली तो तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना की. जिस पर से पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गोदाम का ताला तोड़कर 131 बोरे गेहूं चुरा ले गए चोर

मुरैना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 मुंशी का बाग के पास बने TSS वेयर हाउस में देर रात के समय अज्ञात चोर परिसर में घुसकर गोदाम के शटर को तोड़कर उसमें रखे 131 गेहूं के बोरों को चुरा लिया. जिनका वजन 65.50 क्विंटल है और कीमत लगभग एक लाख 30 हजार रुपए बताई गई है. अज्ञात चोरों ने रात के समय टैक्टर ट्रॉली लाकर ये गेहूं के बोरे चुराने की घटना को अंजाम दिया. वेयर हाउस के पीछे वाले हिस्से में पुलिस को टैक्टर ट्रॉली के निशान दिखाई दिए है. जिससे ये अंदाज लगाया जा रहा है कि चोर गेहूं के बोरे ले जाने के लिए अपने साथ टैक्टर ट्रॉली भी साथ लेकर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details