मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कमिश्नर कार्यालय के दो कर्मचारियों समेत 13 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

मुरैना जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,039 पर पहुंच गया है. इस समय जिले में पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत तक पहुंच चुका है.

Morena
Morena

By

Published : Aug 28, 2020, 3:20 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. देर रात को GRMC से आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से चंबल आयुक्त कार्यालय के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. इनके अलावा केशव कालोनी का एक, पीपल वाली माता के पास का एक, तुलसी कालोनी का एक, गणेशपुरा की एक महिला, सहित 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,039 पर पहुंच गया है. इस समय जिले में पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत पर पहुंच चुका है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,039 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1,897 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 129 पर पहुंच गई है, वहीं 13 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 34 हजार 330 है, मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 84 हजार 849 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details