मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMHO कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर के माता-पिता सहित 13 पॉजिटिव मरीज मिले, 1911 हुई कुल संख्या - Total corona patients in Morena district

मुरैना जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के बीच 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1911 पहुंच गई है.

morena news
मुरैना न्यूज

By

Published : Aug 19, 2020, 11:50 AM IST

मुरैना।जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है. देर रात को GRMC से आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल के सीएमएचओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर के माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं जनपद पंचायत के कर्मचारी की पत्नी और बेटा भी इन पॉजिटिव मरीजों में शामिल है. इसके अलावा अम्बाह में एक नाबालिग पॉजिटिव निकला है जो कि अम्बाह थाना पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वो पॉजिटिव पाया है. चंबल कॉलोनी के एक दंपति, पोरसा क्षेत्र के मां-बेटे और प्रेमनगर का एक युवक पॉजिटिव निकला है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1911 पर पहुंच गया है.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1911 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1788 मरीज स्वास्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 112 पर पहुंच गई है, वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 112011 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 82 हजार 530 लोगों की थर्मल स्कीनिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details