मुरैना।जिले में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मरीज फिर से घटने लगे हैं, पिछले दो दिनों से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है. सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन (Health Bulletin) में कोरोना (Corona) सैंपल की कुल 907 रिपोर्ट मिली, जिनमें केवल 12 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, जिला अस्पताल से 46 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भेजे गए हैं. सोमवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिले में अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा सोमवार को घटकर 254 पर पहुंच गया है.
मुरैना में 12 पॉजिटिव मरीज आए
सोमवार को GRMC की प्राप्त 233 सैंपलों की रिपोर्ट में से केवल 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 674 सैंपलों की रिपोर्ट में केवल 4 और पोर्टल पर 5 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इसलिए कुल मिलाकर नए मरीज 12 ही माने जाएंगे. वहीं, जिले में मौतों का आंकड़ा 139 पर पहुंच गया है.