मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है. बीती रात आई कोरोना रिपोर्ट में 12 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गल्ला व्यापारी और गल्ला मंडी का चपरासी शामिल है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1567 हो गया है. बताया जा रहा है कि जिले में रिकवरी रेट 90 फीसदी हो गया है.
मुरैना में मिले 12 नए कोरोना मरीज, अब तक 1567 संक्रमित - morena corona news
मुरैना में एक बार फिर 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1567 हो गई है.
जिले में इस समय कोरोना महामारी को लेकर कोहराम मचा है, जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं मरीज ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य होकर घर भी पहुंच रहे हैं. बीती रात मिले कोरोना मरीजों में महावीरपुरा निवासी ठेकेदार पॉजिटिव आया है. वहीं जीवाजीगंज निवासी गल्ला व्यापारी भी पॉजिटिव निकला है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1567 हो गई है, जिसमें से 1398 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 169 है. वहीं 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 1 लाख 5 हजार 750 है.