मुरैना। जिले में जहरीली शराब के चलते अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले के बाद अब पुलिस और आबकारी की टीम लगातार गांवों में दबिश दे रही है. इसी कार्रवाई के दौरान देर रात को छैरा गांव में पुलिस को सरसों के खेत से 12 ड्रम ओपी केमिकल और एक पैकिंग की मशीन मिली है. जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है केमिकल का इस्तेमाल शराब बनाने में किया जाता है. हर ड्रम में 50 लीटर ओपी भरी थी, मतलब 600 लीटर ओपी पुलिस ने जब्त की है.
जहरीली शराब कांड: सरसों के खेत से 12 ड्रम ओपी केमिकल जब्त
मुरैना के छैरा गांव में पुलिस को सरसों के खेत से 12 ड्रम ओपी केमिकल और एक पैकिंग की मशीन मिली है. जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है.
एसडीओपी अनिल ठाकुर ने बताया कि इससे साफ जाहिर है कि इतने बड़े पैमाने पर इस अवैध शराब की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और वो इस बात का भी पता लगाया जा रहा है, कि जिस खेत में ओपी रखी थी, वो कहां से आई और खेत मालिक इसमें शामिल है या नहीं.
एसडीओपी अनिल ठाकुर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि छैरा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे खेतों में ओपी केमिकल के ड्रम रखे हुए है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आंगनवाड़ी केंद्र के पास खेतों में सर्चिंग की तो एक खेत में पुलिस को 12 ड्रम ओपी केमिकल से भरे हुए मिले. इसके साथ ही ड्रमों के पास शराब की बोतल पैक करने वाली मशीन भी मिली है. एक ड्रम में 50 लीटर ओपी भरी हुई थी, 12 ड्रमों में 600 लीटर ओपी केमिकल था. जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है और पता लगाया जा रहा है कि जिस खेत से ओपी बरामद हुई है वो खेत किसका है और इसमें खेत मालिक शामिल है या नही.