मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नही ले रहा, लेकिन काफी दिनों बाद अच्छी खबर ये है कि शनिवार को कोरोना से एक भी मौत नही हुई है देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 684 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से 119 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 16 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दुबारा पॉजिटिव आई है. वहीं 149 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस गए है अब मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट बढ़ रहा है अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा फिर दुबारा घट कर 1200 पर आ गया है.
मुरैना में 119 मरीज मिले
शनिवार को GRMC की प्राप्त 191 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 62 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 493 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 57 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 119 मरीजों मे से 16 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है इसलिए नए मरीज 103 ही है. जिनमें से अम्बाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में भर्ती चार महिलाएं और मेडिकल वार्ड में भर्ती 3 मरीज भी पॉजिटिव निकले है वहीं जिले में अभी कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 108 है.