मुरैना। कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में जगह कम पड़ गई है. हालात ये हैं कि अस्पतालों में गंभीर मरीजों को भी जगह नहीं मिल रही है, इसलिए अधिकांश मरीजों को उनके घर पर ही होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिला अस्पताल की इस कमी को पूरा करने के लिए सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के तहत सिंधिया समर्थक के कुछ पूर्व और वर्तमान विधायक सामने आए हैं. जिन्होंने शहर के फाटक बाहर इलाके के सरस्वती स्कूल में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर मरीजों के लिए बनाना शुरू कर दिया है. जोकि 2 दिन बाद शुरू हो जाएगा.
स्कूल में तैयार हो रहा आइसोलेशन वार्ड
कोरोना मरीजों के लिए तैयार हो रहा 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड - मुरैना में कोरोना संक्रमण के मामले
कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने के लिए पूर्व और वर्तमान विधायक सामने आए हैं. विधायक मिलकर मरीजों के लिए 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार करा रहे हैं.
दरअसल, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना के अनुसार, इस सेंटर में 100 बेड रहेंगे. यहां ऐसे कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखकर इलाज करना हो. लेकिन अस्पतालों में जगह नहीं होने से इनका इलाज नहीं हो पा रहा और कई लोगों के घर में भी ऐसा अलग कमरा नहीं है, जहां वो पूरे परिवार से दूर रहकर क्वारंटाइन हो सकें. इस कमी को पूरा करने के लिए ये आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. बीते दिन अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया, पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने स्कूल प्रबंधन के साथ सरस्वती शिशु मंदिर का निरीक्षण कर तैयारियां शुरू करवाई. बताया जा रहा है कि ये सेंटर को 1 मई से मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
वैक्सीनेशन से पहले मॉक ड्रिल, लॉकडाउन पर विचार नहीं: विश्वास सारंग
समाजसेवी और व्यापारी भी मदद करेंगे
पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किए जाने वाले कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य चेकअप, खाने और दवाइयों का इंतजाम सिंधिया स्वास्थ्य मिशन द्वारा ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए शहर के समाजसेवी और व्यापारियों से भी मदद ली जा रही है.