मुरैना। जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कोरोना मरीजों के लिए जिले का सबसे बड़ा 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर का आज उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव मौजूद रहें.
जिले का सबसे बड़ा आइसोलेशन वार्ड बनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.आइसोलेशन सेंटर में मरीज के रहने खाने-पीने और दवाई बिल्कुल फ्री रहेंगी. समय समय पर इनकी जांच के लिए डॉक्टर भी संपर्क में रहेंगे.
मुरैना में सरस्वती शिशु मंदिर में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड शुरू
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया. पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया के मुताबिक कोरोना मरीजों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था मुफ्त रहेंगी.
कोरोना मरीजों के लिए तैयार हो रहा 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड
आइसोलेशन वार्ड में अभी 50 बेड लगाए
आइसोलेशन वार्ड के शुभारंभ के दौरान पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया ने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर में कोविड-19 के मरीज को रखा जाएंगा. जिनकी देखरेख अस्पताल के डॉक्टर और नर्स ही करेंगे. हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्प्ताल में शिफ्ट किया जाएगा. वही अन्य सभी व्यवस्थाएं सामान्य मरीजों के लिए यहां रहेंगी. जिससे जिला अस्पताल पर दबाव कम होगा. वर्तमान में 50 बेड यहां लगाए गए हैं इसके बाद एक-दो दिन में सभी 100 बेड लगा दिए जाएंगे. जहां कोविड-19 के मरीजों को इलाज मिल सकेगा.