मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं में 10 हजार 700 लोगों की मौत, 50 हजार से अधिक घायल: परिवहन आयुक्त - morena

मुरैना जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जिला पुलिस बल और परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. आयुक्त ने यातायात नियम बताते हुए नागरिकों से पालन करने की अपील की.

10 thousand 700 people killed, more than 50 thousand injured in road accidents
परिवहन आयुक्त ने यातायात नियम बताते हुए नागरिको से पालन करने कि अपील की.

By

Published : Jan 29, 2021, 1:52 PM IST

मुरैना।जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जिला पुलिस बल और परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. जीवांजीगंज स्थित टाउन हॉल में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन मौजूद रहे. आयुक्त ने कार्यक्रम में बताया साल 2020 में सड़क हादसों में 10 हजार 700 लोगों की मौत हुई है और 50 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं. यदि प्रतिदिन के अनुसार आंकड़ा निकाला जाए तो 1 दिन में 30 लोगों की मृत्यु हुई है.

परिवहन आयुक्त ने बताया युवाओं की मौत सड़क हादसों में होना बहुत ही दु:खद है, जो पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर हानिकारक है. इन सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए थ्री-ई का फार्मूला बताते हुए कहा है कि पहला तरीका इंजीनियरिंग है जिससे ऐसी सड़कें बने जो हादसों का कारण ना हों, दूसरा तरीका नियमों का पालन और तीसरा जनता को खुद पता होना चाहिए कि उन्हें सड़क पर किन नियमों का पालन करते हुए चलना है.

नशा करके वाहन चलाने पर अकसर दुर्घटना होती है, जिसका खामियाजा उसके परिवार को भुगतना पड़ता है. आयुक्त ने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने कि अपील की. कार्यक्रम के बाद जागरूकता बाइक रैली और पैदल मार्च निकाला गया जिसे परिवहन आयुक्त और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस टाउन हॉल में आकर समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details