मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. देर रात को GRMC से आई रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से अंबाह जेल में हत्या के मामले में बंद आरोपी भी पॉजिटिव पाया गया है.
अंबाह जेल में बंद हत्या का आरोपी समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव - Morena Corona News
मुरैना जिले में कोरोना के मरीज रोज सामने आ रहे है, जिसमें गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, जिसके बाद संक्रमित का आकड़ा 1936 पर पहुंच गया है.
इसके अलावा पंचायती धर्मशाला के पास रहने वाला प्रोपटी डीलर, पुरानी हाउसिंग कालोनी का एक, शिवनगर का एक, जौरा की एक महिला सहित आज 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1936 पर पहुंच गया है.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1936 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1824 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 101 पर पहुंच गई है. 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1,12, 695 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 83 हजार 214 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.