मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDOP, जज के घर के पास चोरी की वारदात, PWD कर्मचारी के घर से 10 लाख की चोरी - PWD अधिकारी

मुरैना में मंगलवार रात पीडब्लयूडी (PWD) कर्मचारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. लुटेरे डेढ़ लाख नकदी सहित 10 लाख का सामान ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

thieves-looted-10-lac from pwd-employee's house
PWD कर्मचारी के घर हुई 10 लाख की चोरी

By

Published : Jun 16, 2021, 5:29 PM IST

मुरैना।जिले में अनलॉक होने के बाद से चोरों का आंतक बढ़ गया है. चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सबलगढ़ तहसील से सामने आया है, यहां पीडब्लयूडी (PWD) क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. घर से चोर डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात ले गए. खास बात ये है कि PWD अधिकारी के घर के पीछे ही एसडीओपी और जज का बंगला भी है.

सूने घर पर दिया चोरी को अंजाम

सबलगढ़ निवासी अभिलाष शर्मा PWD कर्मचारी है. जो कि रेस्ट हाउस के पीछे पीडब्ल्यूडी क्वार्टर में ही रहते हैं. मंगलवार रात दंपति घर का ताला लगाकर अपने भाई के घर चले गए थे. सुबह जब वो वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. जब अंदर कमरे में जाकर देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था. सभी कमरों की अलमारी, बेड, दराज को चोरों ने खंगाल डाला. अभिलाष के मुताबिक चोर घर से डेढ़ लाख नगद, एक एलसीडी और सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए है.

पुलिस को मिले चोरों के फुटप्रिंट

अभिलाष की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया. जिससे पता चला कि चोर घर में आगे से घुसे थे और पीछे के रास्ते से सामान लेकर निकल गए. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते चोरों के फुटप्रिंट भी यहां मिले हैं. चोरी गए सामान और नकदी की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. सबलगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

हनुमान मंदिर पर चोरों का धावा, उड़ाए 2.50 लाख के आभूषण

लगातार हो रही चोरी की वारदात

आपको बता दें एक दिन पहले ही सिहोनियां थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर 30 लाख रुपए का माल साफ कर लिया था. इसी तरह चोरों ने कैलारस तहसील के हनुमान मंदिर और पोरसा कस्बे में स्थित खाली पड़े मकान से भी लाखों रुपए का सामान चुराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details