मुरैना।जिले में अनलॉक होने के बाद से चोरों का आंतक बढ़ गया है. चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सबलगढ़ तहसील से सामने आया है, यहां पीडब्लयूडी (PWD) क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. घर से चोर डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात ले गए. खास बात ये है कि PWD अधिकारी के घर के पीछे ही एसडीओपी और जज का बंगला भी है.
सूने घर पर दिया चोरी को अंजाम
सबलगढ़ निवासी अभिलाष शर्मा PWD कर्मचारी है. जो कि रेस्ट हाउस के पीछे पीडब्ल्यूडी क्वार्टर में ही रहते हैं. मंगलवार रात दंपति घर का ताला लगाकर अपने भाई के घर चले गए थे. सुबह जब वो वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. जब अंदर कमरे में जाकर देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था. सभी कमरों की अलमारी, बेड, दराज को चोरों ने खंगाल डाला. अभिलाष के मुताबिक चोर घर से डेढ़ लाख नगद, एक एलसीडी और सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए है.
पुलिस को मिले चोरों के फुटप्रिंट