मुरैना।शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से ऑटो में भरकर शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसमें बैठे दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने ऑटो से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है और ऑटो की कीमत ढाई लाख रुपए है. शराब और ऑटो दोनों की कीमत करीब 3 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ऑटो से बरामद हुई 10 पेटी अवैध शराब, एक गिरफ्तार - Morena City Kotwali Police
मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस में ऑटो में अवैध शराब भर कर उसकी तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं ऑटो से 10 पेटी शराब बरामद की गई है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना को मुखबिर से सूचना मिली ती कि एक हरे रंग के ऑटो में, जो नेशनल हाइवे से होता हुआ नूराबाद की ओर से मुरैना के आमपुरा आ रहा था, अवैध रूप से शराब लाई जा रही है. पुलिस ने सूचना पर हाइवे पर आमपुरा की रोड पर घेराबंदी की, जैसे ही ऑटो आया वैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. साथ ही आरोपी सिलपई गांव निवासी विजेंद्र बघेल को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो आरोपी रवि बरैठा और कमल जाटव फरार हो गए. जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें 10 पेटी देसी शराब की मिली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.