मुरैना। जिले से व्यापारी के साथ लूट की घटना सामने आई है. मुरैना में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक गल्ला व्यापारी से 12 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. व्यापारी ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में सतर्कता दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
मुरैना में व्यापारी से 12 लाख की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार - सीसीटीवी फुटेज
मुरैना में बाइक सवार दो बदमाश व्यापारी से 12 लाख रुपए लूटकर भाग गए. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
शांता बाग निवासी निखिल बंसल श्रीनाथ फैक्ट्री से 12 लाख रुपए गल्ला व्यापारी को देने के लिए ला रहा थे. साथ में मुनीम देवेंद्र गुर्जर भी था, जैसे ही वह पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मीरा नर्सिंग होम के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और निखिल से 12 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गया.
एक बदमाश को स्थानीय व्यक्ति की मदद से पकड़ लिया. लेकिन दूसरा बदमाश 12 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गया. पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे ताकि दूसरे आरोपी की पहचान हो सके.