मंदसौर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से राहत भरी खबर मिली. रविवार की शाम तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से 32 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 29 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 2 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसी बीच शहर के एक मेडिकल व्यापारी के बेटे की जोधपुर में पॉजिटिव रिपोर्ट आने से शाम के वक्त यहां हड़कंप मच गया है.
12 दिन पहले मंंदसौर से जोधपुर गया युवक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को किया गया आइसोलेट - murchent son corona positive
मंंदसौर के एक मेडिकल व्यापारी के बेटे की जोधपुर में पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है. यह युवक 12 दिन पहले ही मंदसौर से जोधपुर गया था. जिसके चलते दवा व्यापारी और उसके यहां काम करने वाले नौकर के तमाम परिजनों को होम आइसोलेशन में रख दिया है.
यह युवक 12 दिन पहले ही मंदसौर से जोधपुर गया था. जिसके चलते ऐतिहात के तौर पर प्रशासन ने दवा व्यापारी और उसके यहां काम करने वाले नौकर के तमाम परिजनों को होम आइसोलेशन में रख दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने दोनों ही परिवार के तमाम सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए इंदौर लैब जांच के लिए भेज दिया है.
तीन तरफ से राजस्थान की सीमा से घिरे मंदसौर जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने और अंदरूनी रास्तों से करोना प्रभावित राजस्थान के जिलों से लोगों की आवाजाही के कारण अब यहां भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.