मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल ने किया विदा - recovers from Corona

मंदसौर में एक और कोरोना पॉजिटिव युवक ने कोरोना से जंग जीत ली है. युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घऱ लौट आया है. वहीं 6 अन्य मरीज भी ठीक हो गए हैं.

Youth wins battle with Corona in mandsor
युवक ने जीती कोरोना से जंग,

By

Published : May 5, 2020, 11:39 PM IST

मंदसौर। कोरोना वायरस से लड़ रहे मंदसौर के एक और युवक ने जंग जीत ली है. युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया है. 21 दिन का क्वॉरेंटाइन टाइम पूरा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसे घर रवाना कर दिया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बसे बोलिया गांव का यह युवक रोजगार के सिलसिले में दिल्ली गया था, इसके बाद लौटने पर वह पॉजिटिव पाया गया था. वहीं शुरुआती दौर के संक्रमित हुए सभी छह मरीजों के ठीक होने के बाद सभी की घर वापसी हो गई है.

जिला अस्पताल के सामने बने सिद्धि विनायक कोविड हॉस्पिटल में उक्त युवक का इलाज जारी था. उसकी घर वापसी के बाद जिला प्रशासन ने ठीक हुए सभी छह मरीजों के निवास क्षेत्रों को मंगलवार शाम कंटेंटमेंट एरिया से मुक्त कर उन्हें खोल दिया है. वहीं एक बार फिर 27 में से चार नए लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट होने की पुष्टि हुई है. वहीं जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details