मंदसौर। भारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश की कई नदी-नाले उफान पर हैं. मंदसौर में शिवनी नदी भी उफान पर है. मुक्तिधाम स्थित इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक के नदी में डूब जाने की खबर मिली.
शिवना नदी में डूबा युवक ,गोताखोरों की टीम करती रही तलाश, चार घंटे बाद भी नहीं मिली जानकारी - मंदसौर शिवना नदी में युवक बहा
मंदसौर के शिवना नदी में एक युवक अचानक बह गया, पुलिस और एनडीआरएफ टीम लगातार युवक की तलाश कर रही है लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही.
नदी में बहा युवक
सरस्वती नगर निवासी सागर राठौर नदी पर बने पुल पर बैठा था. इसी दौरान वह अचानक नदी में गिर गया. इस घटना के बाद किनारे खड़े लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन तब तक वह पानी में डूब गया था.वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, नगर पालिका और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
जहां गोताखोरों ने नदी में युवक की तलाश शुरू कर. बता दें गोताखोरों की टीम नदी में करीब 4 घंटे तक युवक की खोजबीन करती रही. लेकिन देर शाम तक भी उसका कोई पता नहीं चल सका.