मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महंगाई डायन खाये जात है'... मंदसौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन - protest against inflation rally Congress

महंगाई के खिलाफ निकाली गई इस रैली में केंद्र और राज्य सरकारों को बेतहाशा मूल्यवृद्धि का ज़िम्मेदार बताया गया. रैली मे बैलगाड़ी का भी सांकेतिक उपयोग किया गया. साइकिल और बैलगाड़ी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध जताने का जरिया बने. पूरे प्रदर्शन के दौरान 'महंगाई डायन खाए जात है' गीत बजाया गया.

protest against inflation
मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 9:09 AM IST

मंदसौर। जिला युवक कांग्रेस ने शनिवार को मंहगाई का विरोध करते हुऐ राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि का विरोध करते हुऐ साइकिल ओर बैलगाड़ी रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

साइकिल और बैलगाड़ी चला जताया विरोध

रैली मे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल पर सवार हुए और शहर के मुख्य मार्गों पर नारे लगाते घूमने लगे. महंगाई के खिलाफ निकाली गई इस रैली में केंद्र और राज्य सरकारों को बेतहाशा मूल्यवृद्धि का ज़िम्मेदार बताया गया. रैली मे बैलगाड़ी का भी सांकेतिक उपयोग किया गया. साइकिल और बैलगाड़ी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध जताने का जरिया बने. पूरे प्रदर्शन के दौरान 'महंगाई डायन खाए जात है' गीत बजाया गया. युवक कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान किसी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया था.

मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन

अब डीज़ल ने लगाई 'सेंचुरी', अनूपपुर में डीज़ल 100 रुपए के पार

युवक कांग्रेस की मांग- महंगाई पर अंकुश लगाए सरकार

मंदसौर जिला मुख्यालय पर शनिवार को युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोमिल नाहटा के नेतृत्व में कांग्रेस युवाओं ने महंगाई के खिलाफ साइकिल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुखौटे लगाकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवक कांग्रेस के नेताओं ने कहा की, "पेट्रोल,डीज़ल,खाद्यान्न,गैस सिलेंडर, खाद्य तेल और खाद-बीज जैसी सभी ज़रूरी चीज़ें महंगी होती जा रही हैं, उधर महंगाई के साथ-साथ आम आदमी को कोरोना संक्रमण की भी दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. राज्य और केन्द्र दोनों ही सरकारें जनता की तकलीफों को समझ पाने में नाकाम हो रही हैं. सरकारों को जनता की तकलीफ समझनी चाहिए और तुरंत महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए". साइकिल रैली का समापन शहर के घंटाघर आज़ाद चौक पर हुआ. युवक कांग्रेस के नेताओं ने तहसीलदार मुकेश सोनी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा.

Last Updated : Jun 27, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details