मंदसौर। लंबे इंतजार के बाद जिले में अच्छी बारिश तो हुई, लेकिन अब किसानों के सामने एक नई समस्या आ गई है. फसलों पर इल्लियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बादलों के छायादार मौसम से सोयाबीन और मक्के की फसलों में इल्लियां खासतौर पर नुकसान पहुंचा रहीं हैं. कीट नियंत्रण के मामले में किसान फसलों में बार-बार कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं. कई किसानों ने तो हफ्ते भर में 2 बार कीटनाशक का स्प्रे कर रहे हैं. लेकिन स्थिति नियंत्रण नहीं हो पा रही है. जिसके चलते किसान परेशान हैं.
झमाझम बारिश के बाद अब फसलों पर इल्लियों का प्रकोप, कीटनाशक भी हो रहे फेल - Worm attacks on crops
मंदसौर में बारिश के बाद किसानों के सामने एक नई समस्या सामने आ गई है. खरीफ की फसलों पर इल्लियों का प्रकोप शुरू हो गया है. जिससे किसान परेशान हैं.
फसलों पर इल्लियों का प्रकोप
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अनुकूल मौसम के कारण फसलों पर इल्लियों का प्रकोप तेजी से देखने को मिल रहा है. लेकिन इससे ज्यादा घबराने की बात नहीं है. किसान अपने स्तर पर कीटनाशकों का छिड़काव कर फसलों को बचा रहा है. ये एक मौसमी प्रभाव है. बदलता रहता है.