मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई नियमों की धज्जियां - mandsaur news

मंदसौर जिले में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के स्वागत के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई, इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौन बना रहा.

Workers flouted lockdown rules
नियमों की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Jul 17, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:16 PM IST

मंदसौर। जहां एक तरफ सरकार जनता से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के पालन की अपील कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के दिग्गज नेता खुद ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले मंदसौर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नियमों खुलेआम धज्जियां उड़ाई. सर्किट हाउस पर एक साथ हजारों कार्यकर्ता स्वागत करने पहुंच गए और मंत्री देवड़ा के पास करीब दो घंटे तक हुजूम इकट्ठा रहा. खास बात ये है कि, ये सब प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा था.

नियमों की उड़ाई धज्जियां

लंबी-लंबी डींगे मारने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलेआम नियमों का चीरहरण करते नजर आए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया, वहीं सरकारी परिसर में ही जोरदार आतिशबाजी भी की गई. मंत्री जी को माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताओं में इतनी होड़ मची कि, वो कोरोना वायरस के खतरे को ही भूल गए.

आखिर में वित्त मंत्री ने खुद कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की, कई कार्यकर्ता यहां बिना मास्क लगाए मंत्री के गले में हाथ डाल कर सेल्फी लेते भी नजर आए. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और भाजपा के नेताओं ने इस मामले में गलती होने की बात मानते हुए कार्यकर्ताओं को भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details