मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहू से अवैध संबंध बना हत्या की वजह, पत्नी और बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट - etv bharat news

मंदसौर पुलिस ने होमगार्ड के जवान की हत्या मामले का खुलासा करते मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक का अपनी बहू से साथ अवैध संबंध था, जिसकी वजह से पत्नी और बेटे ने उनकी हत्या कर दी.

wife-and-son-arrested-in-murder-of-home-guard-jawan
होमगार्ड जवान की हत्या के मामले का खुलासा

By

Published : Feb 26, 2020, 7:11 PM IST

मंदसौर। तीन दिन पहले भावगढ़ थाना क्षेत्र के मजेसरी गांव में गेहूं के खेत से बरामद हुई होमगार्ड जवान की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि, मृतक राकेश भील को उसकी पत्नी और उसके बेटे विक्रम ने ही मौत के घाट उतारा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

होमगार्ड जवान की हत्या के मामले का खुलासा

दरअसल भावगढ़ थाना पुलिस ने रविवार शाम को गेहूं के खेत से लाश बरामद की थी. जिसके बाद जांच में पता चला था कि, मृतक को उसकी पत्नी और बेटे ने पहले भी जहर देकर मारने की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, पुलिस की सख्ती के आगे दोनों आरोपी टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि मृतक के अपनी बहू के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था. मृतक राकेश को कई बार समझाइश दी गई, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. इसी बात से परेशान पत्नी और बेटे ने उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details